Would you like to receive Push Notifications?
We promise to only send you relevant content and give you updates on your transactions
Blogs Blog Details

How to develop app like astroway

15 Feb, 2024 by Astroway

राशिफल 2024

मेष राशि के जातकों के लिए यह वर्ष राजयोग कारक साबित होगा विशेष रूप से कार्य क्षेत्र में उन्नति व उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होने का योग बनता है , नीच राशि के शनि की प्रथम भाव में दृष्टि होने के कारण स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है , द्वादश भाव में राहू की उपस्थिति फिजूलखर्च करवाएगी अतः आर्थिक मामलों पर विशेष ध्यान दें , सूर्य मंगल की नवं भाव में उपस्थिति सरकार से पद , व्यापार व बैंक से आर्थिक लाभ की प्राप्ति करवाएगा , जुलाई ,अगस्त व नवम्बर माह में निजी जीवन में तनावपूर्ण माहोल रहेगा ! जनवरी ,अप्रैल ,सितम्बर व अक्टूबर माह में कार्य क्षेत्र के लिए सफलतादायक समय रहेगा ! जुलाई , अगस्त व दिसम्बर माह में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें !

उपाय :- शुक्ल पक्ष की अष्टमी व नवमी तिथि के दिन शुक्रग्रह के बीज मंत्र का १६००० जाप ,दान एवं हवन करें , राहू -केतु के अशुभ दोष निवारण हेतु 11 प्रदोष व्रत एवं फाल्गुन व श्रावण मास में महाम्र्त्युन्जय मंत्र का जाप व रुद्राभिषेक करवाएं !

 

वृषभ राशि के जातको के लिए यह संवत्सर नवीन घर का योग लेकर आया है , कार्य क्षेत्र में यह वर्ष स्थिरता लेकर आएगा यद्यपि आपको इससे संतुष्टि नहीं मिलेगी फिर भी वर्ष के अंत में मेहनत का शुभ परिणाम देखने को मिलेगा ! अगस्त व सितम्बर माह में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी रखें , जून व दिसम्बर माह अचानक धन प्राप्ति का योग बनेगा विशेष रूप से शेयर बाज़ार व लौटरी इत्यादि जुड़े जातको का इसका सीधा लाभ देखने को मिलेगा , निजी जीवन में गलती करने से बचे ताकि परिणय संबध में अलगाव की स्थिति न बने , राहू केतु की पंचम एकादश भाव में उपस्थिति से इस वर्ष आप आर्थिक व निजी जीवन की चिंताओं से अपने आपको औरों की अपेक्षा घिरा हुआ पाएंगे ! फरवरी ,मई ,जून ,अक्टूबर व नवम्बर माह शुभ फलदायी रहेंगे जबकि जनवरी ,अगस्त व सितम्बर माह कुछ चिन्ताकारक रहेंगे !

उपाय :- वर्षभर प्रत्येक मंगलवार व रविवार के दिन श्री सुन्दरकाण्ड व आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें इसके अतिरिक्त किसी भी शुभ मुहूर्त पर रामायण पाठ व नवग्रह पूजन करवाएं, धन्यवाद

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह संवत्सर सामान्य रूप से उत्तम रहेगा जिन जातकों को विवाह हेतु उत्तम जीवनसाथी की तलाश है उनका यह कार्य मई ,अगस्त व सितम्बर माह में संपन्न होने का योग बनता है , राहू व केतु के चतुर्थ व दशम भाव में उपस्थिति के कारण घर व कार्य क्षेत्र में इस वर्ष चुनोतिपूर्ण माहौल बना रहेगा , व्यापारिक सझिदारिता के लिए यह वर्ष अनुकूल है , मार्च ,जून ,जुलाई ,नवम्बर व दिसम्बर माह उत्तम फलदायी रहेंगे जबकि अगस्त ,सितम्बर व अक्टूबर माह कष्टकारी रह सकता है !

उपाय :- वर्षभर नियमित रूप से पूर्णिमा का व्रत करें एवं भाद्रपद व कार्तिक मास में विष्णु सहस्त्र नाम स्तोत्र का पाठ करवाएं,धन्यवाद

 

कर्क राशि के जातकों के लिए यह संवत्सर कार्य क्षेत्र में उन्नति व कन्याओं के लिए उनके पिता/पति  की पदोन्नति का योग लेकर आया है , संतान हेतु फ़रवरी व अगस्त का माह उत्तम रहेगा , इस वर्ष जनवरी , मई व अगस्त माह में जमीन खरीदने का योग बनता है , मार्च , जून व नवम्बर माह में मानसिक व शरीरी स्वास्थ्य का ध्यान रखें साथ ही इस वर्ष ग्रहण ,होली व दीपावली के समय तांत्रिक प्रयोग व टोटकों से बचें ! जनवरी ,अप्रैल ,जुलाई ,अगस्त व दिसम्बर माह शुभफलदायी रहेंगे !

उपाय :- वर्षभर प्रत्येक शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों तेल का दीप दान करें एवं 11 प्रदोष व्रत के दिन रुद्राभिषेक करवाएं ,धन्यवाद

 

सिंह राशि के जातकों के लिए यह संवत्सर निजी जीवन को छोड़कर बाकी सभी मामलों में पूर्णतया शुभ फलदायी रहेगा , इस वर्ष धन – मान – संपर्क व पद में वृद्धि होगी यद्यपि इस कारण आपमें अहम् भाव की वृद्धि होगी फलस्वरूप अपनों का दिल दुखायेंगे अतः जितना हो सके इससे बचें , इस वर्ष अपने सम्पूर्ण धन को किसी एक भूमि व प्रोजेक्ट में लगाने से बचें अगस्त माह में घर के नवीनीकरण व नए घर का योग बनता है यदि पैत्रिक सम्पति में कोई विवाद उपस्थित हो जाये या पहले से ही चला आ रहा हो तो इस वर्ष उससे स्वयं को दूर ही रखें अन्यथा तंत्र बाधा हो सकती है  जनवरी , फ़रवरी ,मई ,अगस्त व सितम्बर माह शुभ फलदायी रहेंगे जबकि अप्रैल , अक्टूबर ,नवम्बर व दिसम्बर माह कष्टकारी रहेंगे !

उपाय :- भाद्रपद शुक्लपक्ष में 1100 गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं एवं नियमित रूप से गौ सेवा करें ,धन्यवाद

 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह संवत्सर यात्राओं से भरपूर रहेगा ,आत्मविश्वाश में वृद्धि होगी भाई के साथ व्यापरिक साझेदारी लाभ पहुंचाएगी , केतु की लग्न की उपस्थिति की वजह से इस वर्ष आप अधिक विचारशील रहेंगे व आपकी ऊर्जा आपके सहयोगियों व साथियों में उत्साह वर्धन करेगी ! सरकारी नौकरी की तयारी करने वालों जातको को मार्च व सितम्बर माह में सफलता प्राप्त होगी जनवरी व दिसम्बर माह में स्वास्थ्य समस्या रह सकती है अतः ध्यान दें ! विवाह हेतु किसी भी रिश्ते को इस वर्ष जल्दबाजी में स्वीकृति देने से बचें ! फरवरी ,मार्च ,जून ,सितम्बर व अक्टूबर माह शुभ फलदायी रहेंगे !

उपाय :- पूर्णिमा के दिन यथाशक्ति गेहूं का दान मदिर ,गुरूद्वारे में करें इसके अतरिक्त किसी भी धार्मिक स्थान में धार्मिक पुस्तोकों का दान करें ,धन्यवाद

 

तुला राशि के जातकों की इस संवत्सर आय में वृद्धि होगी , काम के सिलसिले में यात्राएं होंगी व निरंतर नवीन अवसर प्राप्त होंगे , आप आत्मविश्वाश से भरपूर रहेंगे परन्तु गुप्त शत्रुओं व फिजूलखर्च से जितना हो सके बचें , शनि चन्द्रमा की पंचम एकादश की उपस्थिति आपकी मानसिक चिंताओं को दर्शा रही है ,अतः निवारण हेतु नित्य ध्यान पूजन करते रहना अनिवार्य है , विदेश जाने के इच्छुक जातकों के लिए मार्च व जून का समय कार्यसिद्धि योग लेकर है कुछ अड़चन के बाद काम बन जायेगा ! जुलाई ,अगस्त माह में परिवार में मांगलिक आयोजन में भाग लेंगे आपके लिए मार्च,अप्रैल,जुलाई,अक्टूबर व नवम्बर माह शुभ फलदायी होंगे !

उपाय :- नवरात्र में श्री नवचंडी पाठ एवं नवग्रह पूजन कराएं एवं 9 अष्टमी तिथि का व्रत व उद्यापन करें ,धन्यवाद

 

वृश्चिक राशि वाले जातक के लिए यह संवत्सर मानसिक चिंताओं को देने वाला रहेगा परन्तु इसका परिणाम शुभ फलदायी ही रहेगा चतुर्थ भाव में शनि की उपस्थिति माता के स्वास्थ्य में चिंता को दर्शता है परन्तु कार्य क्षेत्र में उन्नति का योग बनेगा , इस वर्ष आप जमीन व कार खरीदेंगे जिन जातकों की पैत्रिक सम्पति का मामला लम्बे समय से चला आ रहा हो उनको इस वर्ष उसकी प्राप्ति का योग बनता है , वैवाहिक जोड़ों को संतान पक्ष से कुछ चिंता का सामना करना पड़ सकता व अविवाहितों का परिणय संबंध बनने का योग है ! अप्रैल ,मई ,अगस्त ,नवम्बर व दिसम्बर माह शुभ फलदायी रहेंगे !

उपाय :- अमावस्या के दिन शनि छाया दान करें एवं 11 प्रदोष व्रत करें इसके अतरिक्त प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें ,धन्यवाद

 

धनु राशि के जातको के लिए यह संवत्सर अचानक सफलता का योग लेकर आया है यद्यपि कार्य क्षेत्र व चतुर्थ भाव में राहू व केतु की उपस्थिति अस्थिरता पैदा करेगी परन्तु इससे अधिक परेशान होने की जरुरत नही है प्रथम भाव में सूर्य मंगल की उपस्थिति व गुरु की शुभ दृष्टि से मान सम्मान व धन में वृद्धि होगी ,जुलाई व अगस्त महीने में फिजूलखर्च का योग बनता है , नौकरी व व्यापार में सफलता हेतु यात्राएं होगी आपके लिए जनवरी ,मई ,जून ,सितम्बर व दिसम्बर माह शुभ फलदायी रहेंगे जबकि मार्च ,अप्रैल व अगस्त माह कष्टकारी रह सकते हैं !

उपाय :- प्रतिदिन केसर का तिलक लगायें साथ ही रोली मिश्रित जल से भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें एवं जन्ममास में श्रीविष्णु सहस्त्र नाम स्तोत्र का पाठ करवाएं ,धन्यवाद

 

मकर राशि के जातकों के लिए यह संवत्सर मांगलिक कार्यों से भरपूर रहेगा , कार्य क्षेत्र में उन्नति व स्थान परिवर्तन का योग है , मई माह में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें , अचानक धन लाभ का योग बनेगा द्वादश भाव में सूर्य मंगल की उपस्थिति नेत्र रोग दे सकते हैं अतः खान पान का ध्यान रखें इस वर्ष आपका ध्यान दहन संचय पर अधिक रहेगा , वाहन चलते समय अधिक सावधानी रखें व ठन्डे भोजन से परहेज रखें आपके लिए जनवरी ,फरवरी ,जून ,जुलाई व अक्टूबर माह शुभफलदायी रहेगा !

उपाय :- अमावस्या के दिन श्री शनिदेव का पूजन ,जाप एवं हवन करवाएं व वर्ष भर प्रतिदिन महाम्र्त्युन्जय मंत्र का जाप करें ,धन्यवाद

 

कुम्भ राशि के जातकों के लिए यह संवत्सर शनि की साडेसाती के शुभ प्रभाव के कारण यह वर्ष पूर्णरूप से भाग्योदय कारक रहेगा धन भाव में राहू की उपस्थिति से धन के आवागमन में अस्थिरता देखने को मिलेगी लग्न में शनि की उपस्थिति निकट वर्ती लोगों से संबंध बिगड़ सकती है अतः कुछ भी बोलने से पहले अच्छे से विचारें जीवन साथी के साथ संबंधों को सुधारने पर ध्यान दें , दशम भाव में शुक्र बुध की उपस्थिति कार्य क्षेत्र में उच्च  सफलता को दर्शाती है नौकरी के लिए प्रयासरत जातकों को निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी आपके लिए फरवरी ,मार्च,जुलाई ,अगस्त व नवम्बर माह शुभफलदायी होंगे !

उपाय :- 5 शनिवार को शनि छाया दान करें एवं कृष्णपक्ष के अष्टमी ,नवमी व चतुर्दशी तिथि में नवचंडी पाठ करवाएं ,धन्यवाद

 

मीन राशि वाले जातकों के लिए यह संवत्सर राहू केतु के कारण निजी जीवन में चिंताओं वाला व कार्य क्षेत्र में सूर्य मंगल की उपस्थिति के करण अत्यंत शुभफलदायी रहेगा सरकार से सहयोग प्राप्त होगा व व्यापरियों का व्यापार बढेगा , क़ानूनी मामलों से सावधान रहे व पश्चिम दिशा की यात्रा करना आपकी आय के लिए शुभफलदायी रहेगी , धन भाव में गुरु की उपस्थिति धन संचय करने में अड़चन पैदा करेगा तथी बाकी आवश्यक खर्चों की स्वतः पूर्ति का योग है अविवाहितों के लिए जून,अगस्त व सितम्बर का महिना परिणय योग लेकर आया है इस वर्ष वहां लेने से परहेज करें ! आपके लिए मार्च , अप्रैल ,अगस्त ,सितम्बर व दिसम्बर का महिना शुभफलदायी रहेगा ! 

उपाय :- 11 प्रदोष व्रत का परायण करें एवं प्रत्येक गुरुवार को भगवान नारायण का पूजन एवं मंत्र जाप करें,धन्यवाद